shivamraipur752

May 05 2024, 20:38

चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली ● मतदाताओं को प्रेरित करते हुए संस्था ने कहा कि आगामी 13 मई को स्वयं भी मतदान करें और लोगो को भी प्रेरित करें लखीमपुर । आज यहां स्थानीय बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजिस्टर्ड) लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बड़े चौराहे से होते हुए मुख्य बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए संस्था पदाधिकारियों ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता समझाते हुए आगामी 13 मई को 28 खीरी लोकसभा चुनाव में मतदात के लिए प्रेरित किया। संस्था पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के पर्चे बांटकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगो को भी मतदात के प्रति प्रेरित करें क्योंकि मतदान सिर्फ अधिकार ही नही जिम्मेदारी भी है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, संरक्षक गण राजीव रत्न खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर, रविप्रकाश श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष अनीता निगम, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, युवा शाखा अध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, युवा शाखा मीडिया प्रभारी स्पर्श सिन्हा, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, प्रीति निगम, मोनिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, अजय सक्सेना 'अज्जू', मनीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नितिन श्रीवास्तव ने किया।

shivamraipur752

Apr 30 2024, 19:58

कमिश्नर-आईजी ने देखा खीरी थाना और मतदेय स्थल
*कमिश्नर-आईजी ने देखा खीरी थाना और मतदेय स्थल लखीमपुर खीरी। कमिश्नर और आईजी ने थाना खीरी का डीएम, एसपी, सीडीओ संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर के अलावा अन्य अभिलेखों की जांच की गई। इसके बाद तहसील सदर और थाना खीरी के अंतर्गत जिला पंचायत इंटर कॉलेज खीरी टाउन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खीरी टाउन के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, रैंप सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा। आयुक्त ने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। चुनाव को लेकर जरूरी व्यवस्थाओं की

shivamraipur752

Apr 30 2024, 19:55

मतदान कराने में अधिकारियों की भूमिका अहम: डा. रोशन जैकब
*मतदान कराने में अधिकारियों की भूमिका अहम: डा. रोशन जैकब* *निष्पक्ष, भयरहित निर्वाचन सम्पन्न कराने की कमिश्नर-आईजी ने परखी तैयारियां* *सुपर फास्ट टाइम्स लखीमपुर खीरी* लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व भयरहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियो की बैठक ली, निर्वाचन को निष्पक्ष, भयरहित सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रो को एसडीएम-सीओ और संबंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमणकर कमियों को दूर कर ले। बैठक की शुरुआत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पूरी टीम की ओर से आयुक्त-आईजी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान सभी अधिकारियोंसे उनका परिचय और चुनाव में उनकी भूमिका जानी। आयुक्त ने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन के साथ सभी मतदेय स्थलों पर विद्युत, शौचालय, पानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर चुनाव रजिस्टर, हालचाल रजिस्टर आदि के साथ ही निर्वाचन शिकायत रजिस्टर भी बना ले। सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, उड़नदस्ता टीम, वीडियो निगरानी टीम आदि पूरी तरह समय से क्रियाशील रहे। आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पर्सन्स को प्रशिक्षण में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम और दक्ष बनाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी और पुलिस पार्टी को टैग करते हुए समय से रवानगी और वापसी को सुनिश्चित कराएंगे। मतदान दिवस पर जहां पोलिंग पार्टी सुस्त हो वहां समय से पोलिंग पर्सन का रिप्लेसमेंट एवं उन्हें बढ़ाने की कार्यवाही तत्परता से हो। मतदान केंद्र पर लगी पंक्ति में बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में पंक्ति से इतर प्राथमिकता पर मतदान कराया जाए। पोल-डे से एक दिन पूर्व मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी पहुंचने के बाद सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एमओआईसी मतदाता स्थलों पर एक राउंड पहुंचकर पोल वेलफेयर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। आईजी तरुण गाबा ने कहा कि चुनाव एक महायज्ञ है जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। फील्ड में एमसीसी उल्लंघन के मामलों में निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुलिस ड्यूटी का रेंडमाइजेशन प्रॉपर हो। सीएपीएफ की फील्ड में तैनाती आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप हो। ईवीएम सिक्योरिटी प्लान प्रॉपर हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव के दौरान वीआईपी भ्रमण के दौरान सारे सुरक्षा मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह तथा एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने भी निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियों की जानकारी पीपीटी के जरिए मण्डलायुक्त तथा आईजी को देते हुए बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता, धारा 144 तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। डीएम-एसपी ने बताया कि कानून एवं शांति व्यवस्था व अन्य तैयारियां पूरी तरह दुरूस्त है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 107, 116, 110 तथा गुण्डा एक्ट आदि की निरोधात्मक कार्यवाही भी गुणवत्ता के आधार पर की जा रही है। चिन्हित अपराधियों पर कार्यवाही भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नोटिस देने के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये है। एसपी ने हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर, गुंडा, जिला बदर, शस्त्र बरामदगी, मादक द्रव्य और कैश बरामदगी आदि निरोधात्मक कार्यवाहियों की जानकारी दी। भारत नेपाल सीमा पर 16 कवच आउटपोस्ट एवं 23 बैरियर नाका क्रियाशील है। सीएपीएफ के ठहरने के माकूल प्रबंध किए गए।

shivamraipur752

Apr 30 2024, 11:41

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 458/380/354/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रामनिवास वरनवाल गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 458/380/354/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रामनिवास वरनवाल को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनाँक 29.04.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 458/380/354/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रामनिवास वरनवाल नि0 मो0 सुन्दरपुरम पंजावी कालोनी जनपद लखीमपुर खीरी को मो0 सुन्दरपुरम पंजाबी कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करने अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 भेजा गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 1.रोहित कुमार पुत्र रामनिवास वरनवाल नि0 मो0 सुन्दरपुरम पंजावी कालोनी जनपद लखीमपुर खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* 1.उ0नि0 पशुपतिनाथ तिवारी थाना कोतवाली सदर 2.का0 शीतला प्रसाद थाना कोतवाली सदर

shivamraipur752

Apr 30 2024, 11:37

लखीमपुर थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम बढ़ईडीहा में कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली
लखीमपुर थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम बढ़ईडीहा में कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली विवाहिता... लड़की के परिजनो ने दहेज के लालच में मार का लटकाने का लगाया आरोप... मौके पर एक्सपर्ट टीम , एसओ शारदा नगर बृजेश कुमार मौर्य, हल्का प्रभारी राजकुमार भारती सहित नायब तहसीलदार सदर दिनेश कुमार मौजूद...

shivamraipur752

Apr 27 2024, 19:20

मैलानी सफेद हाथी बनकर खडा है मैलानी तिराहे पर लगा इन्डिया मार्का नल
लखीमपुर खीरी
मैलानी सफेद हाथी बनकर खडा है मैलानी तिराहे पर लगा इन्डिया मार्का नल लखीमपुर खीरी मैलानी जहा एक तरफ मौजूदा सरकार विकास की गंगा बहाने की बात कह रही व चुनाव के दौर मे हर प्रत्याशी विकास के मुद्दे की बात को लेकर चुनाव बहुमत से जीतने के दावे कर रहै परन्तु कही कही इसके ठीक विपरीत नजारे भी देखने को मिल है नगर मैलानी मे बाईपास तिकुनिया तिराहा मैलानी मे लगा इन्डिया मार्का नल सफेद हाथी बनकर कयी महीनो से खडा है और पडने वाली इस गर्मी के मौसम मे राहगीर यात्री व स्थानीय दुकानदारों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा यहा गुजरने वाला हर नेता व अधिकारियों द्वारा इस इन्डिया मार्का को सही कराने के बारे शायद अभी तक किसी नजरें इस इन्डिया मार्का नल वनबाने के इनायत नही जबकि जनता को पानी के लिए परेशान होना पड रहा अब देखना यह होगा कि यह इन्डिया मार्का नल कब पानी देना शुरू करेगा या योही सफेद हाथी बनकर खडा रहेगा

shivamraipur752

Apr 26 2024, 08:21

चोर ने महिला के कुंडल झपटने की करी कोशिश लोगों ने की पिटाई
लखीमपुर खीरी - शहर के मोहल्ला सिकटिहा कालोनी साई मंदिर के पास दोपहर महिला के कुंडल छीनने का झपटमार ने किया प्रयास मोहल्ले वासियो ने पकड़ा ,जमकर की धुनाई फिर नाई की दुकान पर ले जाकर सिर पर बनवाया चौराहा, मुंडा बनाने के बाद सदर कोतवाली पुलिस को सौंपा

shivamraipur752

Apr 24 2024, 15:10

आर्मी इंटलीजेंस के पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल द्वारा चोरी की घटना के सफल अनावरण होने पर, पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर किया
आर्मी इंटलीजेंस के पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल द्वारा चोरी की घटना के सफल अनावरण होने पर, पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी को प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर किया गया सम्मानित* आज दिनांक 24.04.2024 को लेफ्टीनेन्ट कर्नल अजय सिंह, पूर्व कमान्डिंग ऑफिसर मिलेट्री इन्टेलिजेन्स द्वारा जनपद खीरी पुलिस के चोरी की घटना के सफल अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के नेतृत्व की सराहना करते हुए, पुलिस लाईन सभागार में प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। दिनांक- 07.11.2023 को लेफ्टीनेन्ट कर्नल अजय सिंह द्वारा उनके मोहल्ला राजाजजीपुरम स्थित घर में चोरी की घटना के संबंध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 1093/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 24.03.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये गये आभूषण आदि को बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चोरी हुए कीमती आभूषण और सामानों की बरामदगी पर लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, श्री नेपाल सिंह; प्रतिसार निरीक्षक खीरी, श्री पवन भाटी आदि मौजूद रहे।